बरसात में आशियाना छीन जाने से बढ़ेगी सैकड़ों लोगों की परेशानी, एकाएक रेलवे द्वारा नोटिस भेजना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध-अंबा
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
बरकाकाना: बरकाकाना सीआइसी बस्ती में बुधवार को सभा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मौजूद थी। उक्त ग्राम पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया एवं अंबा प्रसाद जिंदाबाद के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया| इस दौरान सभा में मौजूद सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि रेलवे प्रबंधन उन्हें 10 दिनों के अंदर घर, मकान, दुकान हटाने का नोटिस दिया है। इस तुगलकी फरमान से बरसात के दिनों में आशियाना छिन जाने से कई परेशानी खड़ी हो गई है। जबकि कई दशक से वे सब यहां रहते आ रहे हैं और उनका दखल-कब्जा है। यह जमीन उनकी खतियानी जमीन है। यहां रहनेवाले सभी लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और नगर परिषद का होल्डींग टैक्स देते आ रहे हैं। सर्वे खतियान में दर्ज रास्ता तक को बंद कर दिया जा रहा है। साथ ही जबरन चाहरदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। विधायक अंबा प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त समस्या को लेकर आज से पूर्व भी डीसी रामगढ़ से बात हुई है। सीओ पतरातू और रैयतों के साथ में लेकर रेलवे प्रबंधन अपनी जमीन का जबतक सीमांकन नहीं करती है, तबतक अतिक्रमण नहीं हटेगा। विधायक ने कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान करूंगी। ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने तुरंत उपायुक्त रामगढ़ के नाम ज्ञापन बनाया वहीं उन्होंने रेलवे द्वारा की जा रही अतिक्रमण का पूरे बस्ती में भ्रमण कर जायजा लिया| उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद बिनोद तिवारी और संचालन मास्टर जहीर अंसारी ने किया। मौके पर जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, सुजीत पटेल, मो सफाकत, जीएस पासवान, योगेंद्र सिंह खरवार, साजीद अंसारी, आरिफ खान, अफरोज आलम, शाहनवाज खान, मोबीन खान, इकबाल खान, असगर अंसारी, शंभू सिंह, शंकर पासवान, नागेंद्र सिंह, ताज खान, लियाकत अंसारी, सफीक अंसारी, शीबू महतो, मो इम्तियाज, अमीर नट, अफजल अंसारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button