
अजब- गजब दो जानी दुश्मन का प्रेम देख लोग हो रहे अचंभित,जन्मजात दुश्मनी पर प्रेम हुआ भारी
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
हम बात कर रहे हैं दो जानी दुश्मन कुत्ते और बिल्ली की। जिनके बारे में यह कहा जाता है कि यह दोनों जानवर एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं। बिल्ली को देखते ही कुत्ता उसे हमेशा मार डालता है। मगर पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत स्थित सियारी टोला निवासी अजीत ओराँव के घर एक बेहद अजीब चीज देखने को मिलती है। इन्होंने दो जानवरों को पाल रखा है एक कुत्ता और एक बिल्ली। बड़ी बात यह है कि यह दोनों जानवर एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, एक दूसरे के साथ खेलते हैं। इनके मालिक अजीत उराव बताते हैं कि बिल्ली जब पैदा हुई थी तो उसकी माँ मर गई थी। तब से यह कुत्ता ही इसका सब कुछ है। बिल्कुल अपने बच्चे की तरह बिल्ली के इस बच्चे को इसने पाला है। अपने ही साथ खिलाती भी है और अपने साथ सुलाती भी है। मजा तो तब आता है जब मालिक अजीत उराव इन दोनों को कुछ भी आदेश देते हैं और दोनों इंसानों की तरह बातों को समझ कर एक दूसरे के साथ या तो खेलने लगते हैं या फिर प्यार से सो जाते हैं। इन दोनों का इस तरह का प्यार क्षेत्र में सभी लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। बड़े बुजुर्ग कहते हैं यह विरले ही देखने को मिलता है कि बिल्ली और कुत्ते एक साथ रहें और इतने प्यार से। इन दोनों का प्यार देखने के लिए क्षेत्र के बहुत से लोग दूर-दराज से इनके घर अक्सर पहुंचते हैं, और हो भी क्यों ना यह विषय ही ऐसा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button