शिक्षा विभाग के चार शोधार्थियों को मिली पी-एच. डी. की उपाधि
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के सभागार में शिक्षा विभाग के शोधार्थी सारिका कुमारी, मधु सिंह, शालिनी कुमारी, अवध किशोर सिंह को पीएच. डी. की उपाधि प्रदान की है । मुख्य मौखिक परीक्षा में साक्ष्य के रूप में स्थानीय विधायक ममता देवी, माननीय कुलाधिपति बी. एन. साह, ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेविका प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. डॉ. एम. रज़ीउद्दीन, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, समाजसेवी सी. पी. संतन, शिक्षाविद एवं समाजसेवी विद्यभूषण कुमार एवं बाह्य परीक्षक के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. शिशिर बैज उपस्थित थे ।
इस मौखिक परीक्षा का शुभारंभ विवि के कुलाधिपति महोदय के स्वागत उदबोधन एवं बधाई संदेश के साथ हुआ । उन्होंने इस मुख्य मौखिक परीक्षा के साक्षी बनने वाले सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
शिक्षा के शोध परिणामों को जन-प्रतिनिधियों तक पहुचायें :- ममता देवी
स्थानीय विधायक ने शोधार्थियों को बधाई देते हुए हर्ष जाहिर की कि शिक्षा के क्षेत्र में नये-नये शोध हो रहे हैं, अगर इन शोध परिणामों को जन-प्रतिनिधि के माध्यम से सरकार तक पहुँचाया जाय तो निश्चित रूप से सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया जाएगा । उन्होंने जन-प्रतिनिधि को अवगत कराने की अपील शोधार्थियों एवं कुलपति से की ।
उन्नत शोध कार्यों से होती है शैक्षणिक संस्थान की पहचान : कुलाधिपति
अपने सम्बोधन में माननीय कुलाधिपति महोदय ने कहा कि किसी भी संस्था की पहचान उसके उन्नत कार्यों से होती है । विश्वविद्यालय भविष्य में होनेवाले उन्नत शोध कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है जिससे की हमारा समाज लाभान्वित हो सके ।
अनुभवों का संकलन है शोध : कुलपति
शोध वाह प्रक्रिया या कार्य का नाम है जिसमें मानव अनुभव समाहित होता है और इसमें बोधपूर्वक तथ्यों का संकलन कर व्यवस्थित व सावधानीपूर्वक सूक्ष्म बुद्धि से तथ्यों का अवलोकन कर नये तथ्यों या सिद्धांतों का उद्घाटन किया जाता है ।
मुख्य मौखिक परीक्षा में शामिल चारों शोधार्थियों नें बाह्य परीक्षक एवं अन्य शोधार्थी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया । तत्पश्चात संयुक्त रूप से बाह्य परीक्षक एवं शोध निदेशक ने पी-एच डी उपाधि की घोषणा की ।
कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने किया । इस मौके पर शिक्षा संकाय की डीन डॉ. अनुराधा नक्का, विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी, डॉ. सनद कुमार दुबे, डॉ. उमा शंकर गुरु, डॉ. अशोक कुमार समेत अन्य शोधार्थी एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button