गिद्दी-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर भूली क्वार्टर के समीप वैगन आर पेंड़ से टकराई, एक ही परिवार के पांच लोग घायल
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
अ गिद्दी। गिद्दी- रामगढ़ मुख्य मार्ग पर भूली क्वार्टर सिरका के समीप गुरुवार को सुबह सिलवर वैगन आर जेएच02 एपी 6798 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार एक ही परिवार के 3 युवती और दो पुरुष घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सीसीएल अस्पताल नईसराय भेजा गया। घटना की सूचना पर गिद्दी पुलिस के एसआई अरविंद कुमार रविदास दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के किया। बताया जाता हैं कि वैगन आर सवार घायलों में गिद्दी निवासी खुशबू कुमारी उम्र लगभग 25 वर्ष, उजाला कुमारी 18 वर्ष, रेलीगढ़ा सीसीएल कर्मी माइनिंग सरदार राधेश्याम पाल (50) उनका पुत्र नितेश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष, सुजाता उम्र 25 साल घायल हुए हैं। कुछ को बेहतर ईलाज के लिए रांची भेजा गया है। सभी रामगढ़ से शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी उक्त घटना घटी। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button