पतरातू में 5 दिवसीय मार्शल आर्टस कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग सम्पन्न 

झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा

मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह कराटे फेडरेशन ऑफ शोतोकान इंडिया के तत्वावधान पतरातू के सुंदर वादियों में पतरातू लेक रिजॉर्ट के समीप पांच दिवसीय मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग आज सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर 1जून से 05 जून तक लगाया गया। उसके बाद सभीचयनित सफल कराटे करो का चार घंटे कड़ा ग्रेडेशन टेस्ट लिया गया। यह टेस्ट पतरातू प्रखण्ड के ग्राम रसदा स्थित इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में लिया । गया। इस ट्रेनिंग सेंटर में जरूरत के सभी आधुनिक उपकरण खिलाड़ियो को ओलंपिक गेम की तैयारी के लिए मौजूद है। पतरातू में सम्पन्न हुए राज्य के विभिन्न जिलों से करीब 150 कराटे कारो ने भाग लिया।

तीन दिवसीय विशेष मार्शल आटर्स प्रशिक्षण शिविर में हजारीबाग ,रांची, जमशेदपुर,गिरिडीह, कोडरमा, तिलैया , गुमला, गढ़वा, पलामू,लोहरदगा, पिठोरिया, सहित पतरातू प्रखण्ड के कराटे कारो ने भाग लिया। जिन्हें संस्था के झारखण्ड राज्य के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी विकाश पाठक ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन इंटरनेशनल कराटे पदक विजेता एवं सुमित्रा 2nd डॉन ब्लैक बेल्ट इंटरनेशनल कराटे पदक विजेता द्वारा कराटेकारो को कीहोन, काता , कुमिते, के अलावा लाठी, डंडा, डबल नान चाकू , तलवार, निंजा सॉर्ड , साई व टोनफा का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद शिविर में शामिल कराटे कारो ने मार्शल आर्ट्स के कुमिते ,काता एवं कुबूडॉ हथियारों का बेहतर प्रदर्शन किया । जिसमें रांची टाटीसिलवे के दीपक मिश्रा ब्लैक बेल्ट 2nd डॉन, जमशेदपुर के जितेंद्र पांडे ब्लैक बेल्ट, गिरिडीह के कल्पना मिश्रा ब्लैक बेल्ट, लोहरदगा के राजन कुमार ब्लैक बेल्ट ,गुमला के राकेश प्रसाद, गढ़वा के मनोज राम को इनके बेहतर प्रदर्शन के लिए संस्था द्वारा बेस्ट मार्शल आर्टिस्ट का खिताब से नवाजा गया। प्रशिक्षण शिविर के अंत में चयनित कराटे कारो का 4 घंटे तक कड़ा ग्रेडेशन टेस्ट लिया गया । सफल कराटे कारो को संस्था की ओर से अपग्रेड बेल्ट एवं सिर्टीफिकेट दिया गया। सफल कराटे कारो में ब्राउन बेल्ट प्रथम क्यू पाने वालों में दक्ष मोहन मिश्रा ब्राउन बेल्ट 2 nd क्यू पाने वाले में निकेत एक्का ब्राउन बेल्ट तृतीय क्यू पाने वालों में शुभम पाठक एवं अंकन रॉय वंही ब्राउन बेल्ट 4 th क्यू पाने वाला आयुष घोष ब्लू बेल्ट पाने वाले सौम्यजीत मंडल ग्रीन बेल्ट पाने वाले सौरभ नारायण यादव तथा ऑरेंज बेल्ट पाने वालों में वंश पाठक, नमन पाठक, आर्या वर्मा, अश्विना शंखवार, दिव्या कुमारी , निशा कुमारी, तन्वी कुमारी, दीपिका यादव, प्रज्ञा प्रतीक, प्रवीण कुमार, नील कुमार, उमूल , अहमद रज्जा, सरगम खरवार, कारण यादव शामिल थे। इस मौके पर विशेष तौर पर जूनियर टाइगर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी मौजूद थे। साथ ही खेल प्रेमी एवं अविभावक गण उपस्थित होकर सफल कराटे कारो को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.