उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू : पतरातू प्रखंड में त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। उसी बाबत प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद भाग संख्या 06 के जिला परिषद प्रत्याशी नित्यानंद कुमार ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरा किया। इस दौरान जय नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से क्रम संख्या 5 में चुनाव चिन्ह अंकित बैंच छाप पर अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए भारी मतों से जिला परिषद सदस्य बनाने का आशीर्वाद मांगा। इस क्रम में उन्होंने मतदाताओं से अपने जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत सर्वांगीण विकास करने की बात कही। वहीं कहा कि आशीर्वाद मिला तो जनता की हर एक समस्या को सुलझाना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा। मौके पर मुख्य रूप से जनसंपर्क अभियान में अशोक पाठक, अश्वनी कुमार, रवि कुमार, मनोज राम, छोटू करमाली, दीपू दास, दीपक कुमार, रानी कुमारी, रुबी कुमारी, गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार, लालू कुमार, बरमुंडा, सोनू कुमार, पिंटू कुमार, पवन, अजय रजक, प्रदीप करमाली व मनीष ठाकुर सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button