पड़ारुनाला सिरका के समीप धमाके के साथ हो रही है कोयले की अवैध खुदाई
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी। सीसीएल सिरका कोलयरी के पड़ारुनाला के समीप एक सप्ताह से कोयला माफियाओं द्वारा धमाके के साथ कोयला खनन का काम किया जा रहा है। इसमें अवैध कोयला खननकर्ता द्वारा माफियाओं के इशारे पर खतरनाक ढंग से सुरंग बनाकर कोयला का निकासी बारूद लगाकर भयंकर धमाके के बीच करते देखे जा सकते है। जिससे कि अधिक अवैध कोयला को निकला जा सके। परन्तु सीसीएल प्रबंधन सुरक्षा विभाग साथ ही रामगढ़ पुलिस इस तरह की किसी भी कार्रवाई से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है जिससे कोयला माफिया और सुरक्षा विभाग की सांठगांठ की बू आ रही है. इन जोरदार धमाके की वजह से अरगड्डा झोपड़पट्टी , सिरका बुधबाजार, नईसराय-गिद्दी मुख्य मार्ग पर भयंकर दुर्घटना एक बार फिर मंडराने लगा है। लोग बताते हैं कि बीते एक सप्ताह से कई बार अवैध खनन के लिए उक्त खनन स्थल पर ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे पूरा इलाका थर्राने लगा है। लोगों में भय का वातावरण बन गया है। सूत्र बताते हैं कि गर्मी के सीजन में अवैध कोयले के कारोबार से जुड़े धंधे बाजों द्वारा ज्यादा कोयला निकालने के लिए जोरदार धमाके किये जाते हैं। वहीं ब्लास्टिंग के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा है। डाइनामाइट की आपूर्ति किसके द्वारा और कहाँ से की जा रही है, इसका भी खुलाशा एक दो दिन में होने की उम्मीद जतलाई जा रही है. इस सब के बीच सबसे बड़ा सवालिया निशान सुरक्षा विभाग पर उठ रहे हैं कि आखिरकार सिरका पड़ारुनाला अवैध कोयला खनन स्थल पर धमाके पर अनभिज्ञ क्यों हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button