कोल इंडिया एससी-एसटी इम्प्लॉइज एसोसिएशन सिस्टा संगठन के पदाधिकारियों ने रजरप्पा के नए GM और कोलवाशरी PO से की मुलाकात, किया स्वागत
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कोल इंडिया एससी-एसटी इम्प्लॉइज एसोसिएशन सिस्टा संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल के नए महाप्रबंधक पीएन यादव एवं रजरप्पा कोलवाशरी के नए परियोजना पदाधिकारी भी. मोहन बाबू से उनके कार्यालय कक्ष पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान सिस्टा संगठन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक और परियोजना पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। साथ ही अपने संगठन की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इसपर महाप्रबंधक पीएन यादव ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो हमें अवगत कराएं, उसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सिस्टा संगठन के लोगों से रजरप्पा की विस्तारीकरण परियोजना ब्लॉक-2 खोलने में सहयोग करने की अपील भी की। वहीं परियोजना पदाधिकारी भी. मोहन बाबू ने कहा कि सिस्टा संगठन से जुड़े लोगों को सहयोग करेंगे तथा रजरप्पा कोलवाशरी में हो रहे मरम्मत कार्य को जल्द पूरा कर वाशरी को शीघ्र चालू किया जाएगा। महाप्रबंधक और परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात कर उनका स्वागत करने वालों में सिस्टा संगठन के संरक्षक महेंद्र मिस्त्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष रोगन मांझी, सचिव जगन रविदास, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, कोलवाशरी शाखा के अध्यक्ष अरूणजय कुमार रवि, सचिव मेहीलाल मांझी, कोषाध्यक्ष महेश मांझी के अलावे सुखदेव करमाली, जयंत कुमार, राजेश सोरेन, राजू रविदास, रंजीत राम, गोविंद कुमार, शिवराम, लुकेश्वर चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button