गाँव की सरकार बनाने की लगी होड़,तीसरे चरण के मतदान के लिए दो बार के मुखिया पति रहे हीरा लाल

झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा

गिद्दी: डाड़ी प्रखंड में तीसरे चरण के पांचवे दिन जहां मुखिया पद के लिए ढेड़ दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने प्रखंड की सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत अंबर के समक्ष अपना अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं 98 से अधिक वार्ड सदस्यों ने भी बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी संतोष गुप्ता के समक्ष अपना अपना नामांकन का परचा दाखिल किया.जैसे जैसे नामांकन की आखरी तारीख नजदीक आती जा रही है,वैसे वैसे तमाम पदों के नामांकन के लिए प्रत्याशी का भारी जुटान देखने को मिल रहा है. गिद्दी ग की दो बार मुखिया रही पत्नी की जगह इस बार खुद पति हीरालाल गंझू द्वारा मुखिया पद के लिए नामांकन किया गया. विदित हो कि गिद्दी ग पंचायत में मुखिया का पद क्रमश: महिला की जगह पुरुष के लिए आरक्षित कर जोरदार झटका दिया गया है.जबकि गिद्दी ख के लिए मुखिया के पद को जस का तस महिला के लिए ही रखा गया है गिद्दी ख पंचायत से प्रेमलता सिन्हा ने मुखिया के लिए नामांकन भरा.गिद्दी ग पंचायत में हीरा लाल गंझू के नामांकन के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक ढोल नगाडे के साथ मौजूद थें. इसमें मुख्य रूप से अरविंद कुमार सिंह, मधुसूदन सिंह,विकास सिंह, दिनेश्वर गंझू,प्रेमचंद गंझू, इरफ़ान खान , शंकर पासवान, गोविन्द गंझू, जयपाल महली, संजय शर्मा,गंगा देवी,सीमा देवी,गुलाचों देवी,रूपमणि देवी, विकास गंझू जनकधारी गंझू,लाली देवी, जगनि देवी, गंगा देवी, कुंती देवी, दिलीप गंझू,पांडेय गंझू, निर्मला देवी, द्वारिका गंझू ,संतोष सिंह,बनमाली नाग, रघु घुँइया, बब्लू मुंडा,संतोष भुइँया, संजय कुमार, राधे पासवान, आजाद साव सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थें.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.