मुख्यमंत्री ने जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से किया संबोधित!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट सतना/ सुधीर शुक्ला
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को जिला, खण्ड एवं ग्राम स्तर की कोरोना आपदा प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है, सावधानी जरूर बरतें और 21 जून से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण महा-अभियान में अपना बेहतर योगदान दें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्ट्रेट सतना स्थित एनआईसी कक्ष में सांसद गणेश सिंह, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, कमाडेंट होमगार्ड आईके ओपनारे एवं जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य डॉ आशीष जैन, जीतेन्द्र जैन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले में हम बेहतर स्थिति में है। सभी के सहयोग के लिए बधाई। कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत आ गई है। विगत दिवस 73 हजार टेस्ट हुए, जिनमें 145 पॉजिटिव केस आये। रिकवरी रेट भी 98.52 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने कहा कि अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। जिले से लेकर ग्राम स्तर की समितियां लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार, आपदा प्रबंधन समितियां और जनता के समन्वित प्रयास से कोरोना हारेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा। इस दिन पूरे प्रदेश में टीकाकरण का महा-अभियान प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रीगण, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, धर्मगुरू, गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण तथा समाज के सभी प्रबुद्धजन लोगों के लिये टीकाकरण कराने प्रेरक का काम करेंगे। टीकाकरण केंद्रों में प्रातः 10 बजे से समारोहपूर्वक टीकाकरण महा-अभियान का शुभारंभ होगा। केंद्रों पर लोगों के लिए छाया, पानी, वृद्ध एवं निःशक्तजनों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, केंद्रों का सैनिटाईजेशन आदि व्यवस्था पूर्व से तैयारी रहेगी। बुर्जुग एवं दिव्यांगजनों को केंद्रों तक लाने के लिए स्वयं सेवक मदद करेंगे। बैठक में निर्देश दिए हैं कि टीकाकरण केंद्रों पर समय से सभी व्यवस्थाएं हो जाएं। किसी भी कीमत पर टीके का वेस्टेज न हो, इस बात का ध्यान रखा जाये।
Jansampark Madhya Pradesh
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button