कोरोना संक्रमण बचाव-उपचार की समीक्षा बैठक सम्पन्न !
ब्यूरो रिपोर्ट सतना /मध्यप्रदेश
सतना 7 अप्रैल 2021/ बुधवार को नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकरण और संक्रमितों के उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ तथा होम आइसोलेशन तथा कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों की स्थिति तथा जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। इस मौके पर निगमायुक्त तन्वी हुड्डा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ सुनील कारखुर, प्रशासक वैक्सीनेशन शहरी क्षेत्र डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण गौतम सहित चिकित्सकगण उपस्थित थे।
बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसों के दृष्टिगत कोविड यूनिट में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने, ऑक्सीजन की उपलब्धता, होम आइसोलेशन के संक्रमित मरीजों की देखभाल और उपचार काउंसलिंग, दवाओं एवं जांच उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की। बैठक में कहा कि संक्रमण होने पर जांच और स्थिति अनुसार उपचार के प्रोटोकॉल का बेहतर फालो किया जाए। इस संबंध में प्राइवेट नर्सिंग होम तथा निजी चिकित्सकों की बैठक आहूत कर उन्हें मरीज के गंभीर होने पर या अत्यंत कम ऑक्सीजन लेवल होने पर तत्काल रेफर के लिए ताकीद करें। बैठक में जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा भी की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button