
नववर्ष के आगमन पर सैलानियों से गुलजार रहा पतरातू डैम एवं घाटी
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
बताते चलें कि नववर्ष के आगमन के साथ ही लाखों की संख्या में पतरातू डैम एवं पतरातू घाटी की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी यहाँ पहुंचने लगे। एक जनवरी को तो मानो पूरा घाटी ठहर सा गया है। वही पतरातू डैम के सभी नाविक घाटों पर पिकनिक करने वाले एवं नौका विहार करने वालों की भीड़ देखते ही बनती है। दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चों को मनोरंजन का हर सुविधा देने के लिहाज से तरह-तरह के साधनों के द्वारा इन बच्चों को मनोरंजन करते देखा गया। जिसमें जंपिंग जैक, मिकी माउस तथा छोटे बच्चों के लिए पैंडल बोट की भी सुविधा देखी गई। एक जनवरी को पूरे पतरातू डैम में जुटने वाले सैलानियों की संख्या लाखों में देखी जा सकती है। वही लाखों रुपए की लागत लगाकर स्पीड बोट खरीदने वाले नाविक संघ के सदस्य भी काफी खुश नजर आए। क्योंकि सिर्फ जनवरी के महीने में ही इनकी इतनी कमाई हो पाती है बाकी दिनों में वैसा कुछ खास बिजनेस नहीं हो पाता है। उक्त बातें नाविक संघ के सदस्य जियाउल अंसारी तथा तारिक रजा कहते हैं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button