शौक से तंबाकू का सेवन बाद में लत का रूप ले लेता है जो जीवन को खत्म कर देता है- डॉ अजीत कुमार सिन्हा
राज्य ब्यूरो /झारखण्ड : राँची विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा ” विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर आज 31 मई को आर यू के आई एम एस सभागार में निदेशक डॉ वी एस तिवारी की अध्यक्षता में 2024 के थीम ” बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना” विषय पर संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सिंडीकेट की बैठक के कारण कार्यक्रम में शामिल नही हो सके।उन्होंने अपना लिखित संदेश भेजा जिसे निदेशक आई एम एस डॉ वी एस तिवारी ने पढ़ा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने अपने संदेश में कहा कि तंबाकू उत्पादों का सेवन लोग पहले शौक से शुरू करते हैं जो बाद में लत का रूप ले लेता है जो मौत का प्रमुख कारण बन जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व भर में तंबाकू उत्पादों के नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान हेतु 1987 से पूरी दुनिया में तंबाकू निषेध दिवस आयोजित कर रहा है । उन्होंने कहा कि तंबाकू उत्पादन में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है जिसका व्यापक प्रभाव यहां के लोगों में दिखता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में शामिल सभी को संकल्प लेना होगा कि आज से हमलोग तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं दूसरों को भी जागृत कर इसके दुष्परिणाम से बचाएंगे। उन्होंने युवाओं से तंबाकू उत्पादों एवं इसके उपभोक्ताओं के बीच जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आर यू के डी एस डब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि तंबाकू एक प्रकार से धीमी जहर है जो व्यक्ति के जिंदगी में आसानी से घोल रहा है।उन्होंने कहा कि मनुष्य के दृढ़ इच्छाशक्ति के आधार पर तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचा जा सकता है।
आज के कार्यक्रम में स्वागत भाषण आई एम एस के निदेशक डॉ वी एस तिवारी ने किया एवं कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें तंबाकू उत्पादों के सेवन से हो रहा है जो एक वैश्विक चुनौती है एवं समय रहते इसपर सामूहिक प्रयास नहीं हुआ तो पूरी सभ्यता का नाश हो जाएगा।
कार्यक्रम को आई एम एस समन्वयक डॉ नीलू सिंह, एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ किशोर सुरीन, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ सुजाता टेटे, डॉ अमित शेखर तिर्की, डॉ सोनी कुमारी, डॉ नलिन त्रिपाठी, डॉ मनीषा, डॉ पूजा ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन निकिता और मधु ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आई एम एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शिल्पी आभा खलखो ने किया।
कार्यक्रम के उपरांत आई एम एस परिसर में तंबाकू निषेध का शपथ निदेशक डॉ वी एस तिवारी ने कराया एवं उसके पश्चात जागरूकता रैली भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दीपक, राहुल, अभिषेक, बेन, अमित, शिवानी, बबलू, अभिलाषा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button