राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के 2 दिवसीय निःशुल्क जाँच शिविर का समापन !
झारखण्ड ब्यूरो/दशरथ विश्वकर्मा
राँची :खेलगाँव हाउसिंग सोसाइटी में भगवान महावीर आई केयर (जैन समाज ) एवं राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो एडुकेशन सेल झारखंड के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जायसवाल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मुफ्त जाँच शिवर का आज समापन हुआ ! आज दूसरा व अंतिम दिन कुल 68 मरीजों बकाया नेत्र जाँच कराया गया ! इसमें कई लोगो का मोतियाबिंद एवं अन्य मरीज पाए गए एवं इनका इलाज किया जाएगा !
दुसरे दिवस नेत्र जाँच शिविर का उद्घाटन खेलगाँव सोसाइटी के अध्यक्ष श्री आर एन भगत ,डॉ सी एम प्रसाद ,कर्नल ए के राय ,श्री विद्याकर कुँवर ,श्री सुनील कुमार सिंह एवं पी के जयसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ! इस उपरोक्त में अमरेंद्र सिंह ,श्री मुकुंद सिंह ,श्री महेश सिंह उपस्थित थे!
इस शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका भगवान महावीर आई केयर जैन समाज के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री शिवानन्द प्रसाद एवं खेलगाँव का नितेश कुमार का रहा !
इस तरह के आयोजन में से खेलगाँव वासी खुश एवं उत्साहित है ! आने वाले दिनों में शिवर लगाने की इच्छा व्यक्त की गई !
नेत्र जाँच भगवान महावीर आई केयर जैन समाज के श्री अमित रंजन ,जूही कुमारी , रियानुल हक ,देवराज महतो ,स्वाति कुमारी एवं संतोषी विरहोर के द्वारा किया गया ! एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने श्री पी के जयसवाल जी के इस प्रयास की बहुत प्रसंशा किया एवं शुभकामनाएं दिया !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button