कैंसर पीड़ित को उपेक्षित नजरो से ना देखे : : डॉ महुआ माजी

कैंसर अवेरनेस को लेकर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित !

राँची ब्यूरो रिपोर्ट

एन एच आर सी सी बी महिला ईकाई द्वारा झारखंड चैंबर भवन सभागार में कैंसर अवेयरनेस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया ! इस सेमिनार कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्य महिला आयोग झारखंड के पूर्व अध्यक्ष डॉ महुआ माजी उपस्थित रहे व सेमिनार के मुख्यवक्ता कैंसर सर्जरी कंसल्टेंट डॉ नम्रता महंसरिया एवं गायनोलॉजिस्ट डॉ रेखा देबुका उपस्थित रहे !
सेमिनार में एन एच आर सी बी महिला विंग झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रिया पोद्दार ने अतिथियों का स्वागत संबोधित करते हुए एन एच आर सी सी बी की पिछले 5 वर्षों की गतिविधियों से अवगत कराया व अपने टीम के द्वार लगातार किये जा रहे विभिन्न सेमिनार कार्यक्रम को लेकर अवगत कराया !
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व दीप प्रज्वलन के उपरांत सेमिनार की सुरुवात की गई ! मुख्यवक्ता डॉ नम्रता ने संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे आप खुद पहचान कर सकते हैं और आज कैंसर अब धीरे धीरे अपना पैर पसार रही है ,कैंसर के कई रूप अब देखने को मिल रहे है !कैंसर हो जाना का मतलब सिर्फ मृत्यु ही नहीं है ! कैंसर से हमे शतर्क रहेने की जरूरत है और शरीर में कुछ बदलाव आने पर इसे इग्नोर ना करें जल्द ही डॉक्टर से संपर्क करें ! गायनोलॉजिस्ट डॉ रेखा देबुका ने संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर जैसी समस्याओं का इलाज अब संभव है इससे घड़बड़ाने की जरूरत नहीं है उचित इलाज से इसका उपचार अब संभव है बस समय अनुसार उचित इलाज करवाने की जरूरत है !
सेमिनार के मुख्यअतिथि डॉ महुवा माजी ने संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर रोगियों को घिनौनी भावनाओं से ना देखे उनके प्रति अमानवीय व्यवहार ना करें जिससे उनके दिलों को ठेस पहुँचे उन्हें उचित सम्मान दें ,इन्हें उपेक्षित नजरो से ना देखें !सबसे महत्वपूर्ण बात कैंसर के रोकथाम व उचित इलाज हेतु जागरूकता की जरूरत है !
सेमिनार को सफल बनाने में एन एच आर सी सी बी झारखंड महिला इकाई के सदस्यों वेब प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती प्रिया पौद्दार ,कृति मारू ,मोनिका जालान, पायल तुलसियान , सरिता बथवाल, निधि मोदी, अमृता सबू ,पायल बजाज, अनुप्रिया तलेजा, संजू खेतावत ,नीतू जालान , पूनम नारसरिया , नेहा अग्रवाल ,सुषमा सिंह, अनिता ख़िरवाल,पलवी बाँका ,अंशु चौधरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही व इस सेमिनार में उपस्थित रहे !सेमिनार के आयोजन में विशेष सहयोग हेतू चैंबर भवन के अध्यक्ष श्री धीरज तनेजा व सचिव राहुल मारू का एन एच आर सी बी टीम ने धन्यवाद दिया !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.