बड़कागांव में रामनवमी की धूम, अखाड़ा में विधायक अंबा प्रसाद ने की तलवारबाजी
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बड़कागांव में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. रामनवमी पर विभिन्न दलों के द्वारा अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने तलवारबाजी की अंबा प्रसाद ने तलवारबाजी कर अखाड़े की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के हीं दिन प्रभु राम का धरती पर अवतरण हुआ था. आज भगवान श्री राम की जयंती है और आज नवरात्र का समापन भी हुआ है. प्रभु श्री राम और आदिशक्ति का आज अद्भुत संगम है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र वासियों के हर सुख दुख में हमेशा साथ हैं तथा संप्रदायिक सौहार्द की परिकल्पना का प्रण लेते हैं । उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि देश मे एक बार फिर से रामराज स्थापित हो, जिसमें सभी धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर सभी तरह के पर्व त्यौहार एक दूसरे के सहयोग से मनाएं ताकि देश में शांति व्यवस्था कायम हो सके ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button