अंबा प्रसाद ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार के भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
केरेडारी:स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड के चट्टी बारियातू पंचायत के ग्राम पगार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया| दिन शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए विधायक अंबा प्रसाद का विद्यालय परिसर पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया| झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के द्वारा विद्यालय भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका शिलान्यास कार्यक्रम दिन शनिवार को संपन्न हुआ| इस मौके पर अंबा प्रसाद ने कहा कि भवन काफी जर्जर की हालत में था जिसके नवनिर्माण हेतु आज शिलान्यास किया गया है। विधायक ने कहा ग्रामीण ईलाको में जब तक शिक्षा का विकास नहीं होगा तब गांव समाज एवं प्रदेश व देश का विकास नहीं हो पायेगा। उन्होंने कहा जनता का विकास किये हैं आगे भी करते रहेंगे, विकास ही मूल मंत्र है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button