
कानून को कड़ा करने के बावजूद थम नहीं रही है तीन तलाक की घटना
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
गोला थाना क्षेत्र के घासीकेनके( तरवाटाँड़ ) की एक महिला ताहिर परवीन ने अपने पति मो. बशीर के द्वारा फोन पर तीन तलाक देने तथा उसके परिजनों द्वारा मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत के साथ एक आवेदन गोला थाना में दिया है। पिड़ित महिला द्वारा आवेदन कर उल्लिखित है कि उसकी निकाह मो. बशीर अंसारी , पिता- मो. आजाद अंसारी , ग्राम- गाझा , थाना- सिल्ली(राँची) के साथ 2017 में इस्लामिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी। निकाह के पश्चात अपने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार ससुराल एवं मायके आना जाना होता रहा। मुझसे दो पुत्र भी है । निकाह के एक वर्ष के पश्चात शौहर- बेगम में अनबन शुरू हो गया। इस अनबन का कारण शौहर द्वारा मायके से ₹ 60000/- और मोटरसाइकिल के लिए दबाव डाली जाने लगी तथा बेवजह प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता द्वारा बार बार कहा जाता रहा कि मेरे अब्बा की माली हालत अच्छी नहीं है तथा वो मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वे इतनी बड़ी रकम तथा मोटरसाइकिल देने में असमर्थ है। दिनांक 05.09.2022 एवं 28.09.2022 को अंजुमन कमिटी के हस्तक्षेप एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आपसी सहमति बनाने तथा शांति के साथ रहने की सहमति बनाई। तब जाकर बिदाई की गई। लेकिन बिदाई के दो दिन के बाद शौहर उसे धमकी दिया कि मैं काम करने बाहर जा रहा हूँ तथा धमकी दी कि मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूँ तथा फोन के द्वारा तलाक, तलाक, तलाक कह कर बोला अब तुम मेरी बेगम नहीं रही। इसके बाद शौहर के परिजनों द्वारा पीड़िता के कपड़ें वगैरह छिनकर घर से बाहर निकाल दिया। बाध्य होकर पीड़िता अपने मायके पहुँची तथा थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button