हेसला पंचायत मैं धूमधाम से गया सरहुल पूजा। इस बार फसल का अच्छी तरह से फायदा होगा : नरेश पाहन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू – पतरातू सरहुल पूजा को धूम से आसमान तक। 2014 के बाद के दिन के दौरान जब मैं कभी भी इस तरह से हूं। जलभरी के पार नरेश पाहन ने उस वर्ष की शुरुआत की थी। इश्तिहार हेसला पाहन के अंत में 7 सर्पों की पवित्रता के अंतिम चरण समाप्त हो जाएगा। और पूजा की देखभाल के लिए मुर्गो, डंडल, है. बैठक होने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जो कि प्रोग्राम में असामान्य हैं। इस खेल को MABLE प्रोग्राम के लिए I इस काम को ग्रुप में मुख्य रूप से विजय कुमार मुंडा, प्रदीप महतो, शंकर मुंडा, दीपक मुंडा, जागेश्वर पाहन, निवारन तुरी, दशय पाहन, दीपक मुंडा, संतोष मुंडा, लाल पाहन, रंजय मुंडा, संतोष मुंडा, सतीश मुंडा, सौरव मुंडा, शिवनाथ मुंडा, संजय मुंडा, आकाश मुंडा, पवन मुंडा, करण मुंडा, विजय राम, बलदेव बेदिया व विजय रामदेव इत्यादि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button