फुटबाल मैदान को खेल के लिए खोलने की धनंजय कुमार पुटूस ने की मांग
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़ कैंट के फुटबॉल मैदान को पुनः खेल के मैदान के रूप में शुरू करवाने के लिए प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस आगे आए हैं।
इस संबंध में धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ सीईओ,उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी को पत्र देकर रामगढ़ कैंट स्थित फुटबॉल मैदान को पुनः खेल के लिए खोलने की मांग की है।
दिए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि कोरोना काल मे छावनी परिषद के द्वारा सब्जी मंडी को फुटबॉल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया था। आज भी खेल के इस मैदान में सब्जी मार्केट चल रहा है। खेल के इस मैदान में रामगढ़ के युवा खेल के साथ साथ आर्मी,पुलिस,आदि की बहाली में चयन के लिए तैयारी करते है।
लेकिन दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि यहां के नागरिकों को व युवाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चुकी कोरोना का असर अब नही के बराबर रह गया है और केंद्र व राज्य सरकार भी प्रतिबंधों को हटा कर लगभग हर चीजो को खोलने की अनुमति दे दी है।
ऐसे में रामगढ़ कैंट के फुटबाल मैदान को सब्जी बिक्री केंद्र से मुक्त कर खेल के मैदान के रूप में फिर से शुरू किया जाए, ताकि यहां के युवाओ को खेलन, पुलिस, आर्मी व अन्य कम्पटीशन की तैयारी करने में परेशानीयो का सामना करना ना पड़े।
अगर छावनी परिषद द्वारा जल्द से जल्द फुटबाल मैदान को खेल के मैदान के रूप में नही खोला जाता है तो हम रामगढ़ के युवाओ व आम नागरिकों के हित को देखते हुए आम लोगो व युवाओ के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button