बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने झारखंड पुलिस सेवा के कर्मचारियों को बिहार के तर्ज पर सुविधाएं प्राप्त करने को लेकर विधानसभा में उठाया आवाज
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने झारखंड में कार्यरत पुलिसकर्मियों का 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश, 13 माह का वेतन एवं वर्दी भत्ता 10,000 प्रतिवर्ष करने को लेकर सदन में आवाज उठाया| उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि झारखंड में कार्यरत पुलिसकर्मियों को पूर्व से 18 दिनों का आकस्मिक अवकाश 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश का प्रावधान है एवं 13 माह का वेतन भी अनिवार्य है जो बिहार सरकार के द्वारा देय है परंतु झारखंड सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति अवकाश पर रोक लगा दी गई है| उन्होंने सरकार से मांग किया कि बिहार के तर्ज पर झारखंड पुलिस सेवा के कर्मचारियों का 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश प्रदान करने एवं वर्दी भत्ता ₹10000 प्रतिवर्ष करने हेतु मांग की|
ज्ञात हो कि उन्होंने पिछले सत्र में भी इस मामले को लेकर जोरदार तरीके से आवाज उठाया था और बजट सत्र में भी फिर से इस मामले को दोहराया है|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button