मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का उपायुक्त ने शुभारंभ करते हुए कहा
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत 7 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने सदर अस्पताल रामगढ़ से किया। इस दौरान उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत स्वयं फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु दवाइयां खाई।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी दवाइयां ली। इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ से अभियान के सफल संचालन हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेने के उपरांत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए जिले के सभी योग्य लोगों को दवाइयां खिलाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वही उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु दवाइयां खाने की अपील की।
गौरतलब हो कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान 12 मार्च तक जिले में कुल 1044660 लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली खिलाई जाएगी। 7 मार्च को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किए गए बूथों पर लोगों को दवाई खिलायी गयी जिसके उपरांत 8 मार्च से 12 मार्च तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को दवाइयां खिलाने का कार्य किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button