मशरूम उत्पादन के जरिए झारखंड के किसानों की आय दोगुनी करने की कोशिश- अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बड़कागांव:- बड़कागांव प्रखंड के चंदौल पंचायत के मरदूसोती मे राज्य चलित उद्यान विकास योजना के तहत पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का समापन हुआ| मशरूम प्रशिक्षण के समापन समारोह में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद में प्रशिक्षण प्राप्त किए ग्रामीणों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा मशरूम उत्पादन के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास किया जा रहा है, सरकार की इस योजना से राज्य के महिला किसानों को स्वावलंबी बनाने कि योजना है| उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में मशरूम की डिमांड अधिक है और उसके अनुपात में उत्पादन कम है, लिहाजा मशरूम दूसरे राज्यों से मंगाना पड़ता है. ऐसे में झारखंड में ही किसानों को मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि गांव के किसान मशरूम उत्पादन कर समृद्ध एवं सशक्त हो| मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, सुरेश महतो, प्रदुम साव समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button