विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव टैक्सी स्टैंड में पीसीसी पथ निर्माण का किया शिलान्यास
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
बड़कागांव:- स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों के द्वारा दिन रविवार को बड़कागांव टैक्सी स्टैंड से बनिया टोली होते हुए जीडीएम चौक मुख्य पथ तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया|
शिलान्यास कार्य करने पहुंची विधायक अंबा प्रसाद का जोरदार स्वागत किया गया एवं जीडीएम चौक से लेकर बड़कागांव टैक्सी स्टैंड तक पदयात्रा भी की गई| अंबा प्रसाद ने नारियल फोड़कर एवं सिलापट अनावरण कर योजना की शिलान्यास की| उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है, हर गली मोहल्ला मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिए हमेशा फिक्रमंद है| आने वाले दिनों में बड़कागांव की बदली बदली तस्वीर नजर आएगी पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार होगी| मौके पर बड़कागांव कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, केरेडारी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंदर कुमार गुप्ता, संजय महतो, एस तबस्सुम, बाबर, दिलदार अंसारी, चन्दन गुप्ता, राजेश साव,अजीत महतो, राजेश गुप्ता, कजरू साव, रामब्रिश सोनी, चंदर साव, निर्मल महतो, जगरनंदन, डॉक्टर धनेश्वर महतो, नर्सिंग प्रसाद मेहता, शंकर प्रसाद मेहता, समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button