राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान  कलेक्टर ने अभिभावकों से की अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील

जांजगीर चांपा रिपोर्ट रोहित कुमार आजाद

जांजगीर चांपा जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से संचालित किया जाएगा। अभियान में जिले के शून्य से 5 वर्ष तक उम्र के 2 लाख,35 हजार 792 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने अभिभावकों से शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की अपील की है। जांजगीर को पोलियोमुक्त जिला बनाने कलेक्टर ने पंचायत, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, जागरूक नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने सहयोग करने का अनुरोध किया है। 27 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन बूथों के माध्यम से जिले के शहरी क्षेत्रों के 37,300 और ग्रामीण क्षेत्रों के 1 लाख 98 हजार 492 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
आगामी 27 फरवरी से संचालित तीन दिवसीय अभियान में प्रथम दिवस पर बूथों में और शेष दो दिवस अर्थात 28 और 29 फरवरी को घर-घर भ्रमण कर 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले के शहरी क्षेत्रों में 37,300 बच्चे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1,98,492 इस प्रकार कुल कुल 2,35,792 बच्चों को पोलियो ड्राप्स से लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि जिले में 1,560 बूथ 36 ट्रांजिट दल 30 मोबाइल यूनिट बनाई गई है। विकासखण्ड नवागढ़ में 254 बूथ, अकलतरा 155 बलौदा 161, पामगढ़ 155, बम्हनीडीह 148, सक्ती 182 मालखरौदा 147, जैजैपुर 184 एवं डभरा 174 बूथ बनाये गये है। ट्रांजिट टीम बस स्टैन्ड एवं रेल्वे स्टेशनों पर कार्यरत रहेंगे। मोबाइल टीमों द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण कर बाहर के स्लम बस्ती क्षेत्रों मजदूरी करने वालों की अलग बसाहट, ईंट भट्ठा, गिटटी खदानों, नदी किनारे अलग से बसाहटों, ग्रामों के दूरस्थ स्थान, घुमन्तू जनसंख्या की बसाहट आदि स्थानों पर रहने वालों के बच्चों को खोजकर पोलियो दवा पिलाई जावेगी।
उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने राजस्व, महिला बाल विकास शिक्षा विभाग, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, मितानिनों, ग्राम के कोटवार, निजी चिकित्सालय, सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच, पंच, पार्षद विगत वर्ष की भांति सहयोग लिया जायेगा। मॉनिटरिंग के लिए 210 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा राज्य, जिला, विकासखण्ड और सेक्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा पल्स पोलियो अभियान की सतत् मॉनिटरिंग की जाएगी।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. आर. बंजारे द्वारा आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि अपने निर्धारित आयु के बच्चों को पोलियों कि दो बूंद दवा पिलाकर जिले को पोलियो मुक्त अभियान सफल बनाने अपना अमूल्य योगदान दें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.