ताला नही टूटा तो चोरो ने दरवाजा ही उखाड़ डाला!
ब्यूरो रिपोर्ट उदयपुर / दक्ष शाह
डुंगरपुर के सरकारी स्कूल में चोरो की करखुजरी , कम्प्यूटर सहित अन्य सामान पार दोवड़ा थाना क्षेत्र के बोकडसेल स्कूल का मामला।
पुलिस के गश्ती तंत्र को एक बार फिर ठेंगा दिखाते हुए चोरो ने सरकारी स्कूल में वारदात को अंजाम दिया । पुलिस से बेख़ौफ़ चोरो के हौसले इसने बुलंद थे कि उनसे स्कूल मे टाला नही टूटा तो उन्होंने दरवाजे को ही दीवार से उखाड़ फैंका। प्लानिंग के हिसाब से आसपुर ब्लॉक् के बोकडसेल स्कूल में दाखिल हुए चोर कम्प्यूटर सेट, सपीकर सेट, खेल सामग्री, एक छत पंखा , बिजली कनेक्शन बोक्स, दो जाजम सहित अन्य समान चुरा ले गए । घटना का पता सुबह पहुंचे स्कूल स्टाफ को लगा । तब कहीं जाकर उन्होंने दोवड़ा ( डुंगरपुर) थाना को इसकी सूचना दी । बनकोड़ा चौकी प्रभारी नेपालसिंह ने मौका मुआयना किया । वही सरपंच मुकेश मीणा , ग्राम विकास अधिकारी भगवतसिंह शक्तावत , एसएमसी अध्यक्ष गीता देवी एवं अन्य ने भी मौका स्थल की जानकारी जुटाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button