एक्शन एंड इंडिया तथा गिव इंडिया की ओर से बोकारो जिला लिए प्रदान किये गए 60 ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर्स
जिला ब्यूरो रिपोर्ट /बोकारो
एक्शन एड इंडिया एवं गिव इंडिया नामक संस्था ने जिले को 60 ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर्स दिए। सभी कंसेंट्रेटर्स मंगलवार को उपयुक्त श्री राजेश सिंह एवं सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक को सौंपा गया। इसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ व्यवस्था सुनिश्चित करना है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ऐतिहातन सभी कदम उठा रहा है।
संस्था ने 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स ( 5 लीटर ) एवं 10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स (10 लीटर) जिला प्रशासन को सौंपा है।
मौके पर उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने संस्था के इस पहल की सराहना की। साथ ही संस्था से जुड़े प्रतिनिधि श्री सत्य प्रकाश प्रसाद एवं श्री पीयूष के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button