प्रदेश के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुये कहा कि अब मध्यप्रदेश में संक्रमण नियंत्रण में है!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश / संतोष बिसेन
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने #MPVaccinationMahaAbhiyan के संबंध में प्रदेश के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुये कहा कि अब मध्यप्रदेश में संक्रमण नियंत्रण में है। लेकिन वायरस अभी है। जैसे ही अनलॉक होता है, मिलना जुलना शुरू होता है ये फिर से बढ़ना शुरू होता है। लेकिन हम कब तक बंद करेंगे, इससे नुकसान होता है।
हमे ऐसे तरीका निकालना है कि आर्थिक गतिविधियां चलती रहें और कोरोना संक्रमण भी नियंत्रण में रहे। आपका सहयोग मिलेगा तो हम संक्रमण को बढ़ने से रोक देंगे। आपकी बात का प्रभाव है, आपके सहयोग से ही ये संभव हो पाएगा।
हम लगातार बड़ी संख्या में टेस्ट करेंगे, कान्टैक्ट ट्रेसिंग करेंगे और जो पाज़िटिव आए उन्हे अलग करेंगे, माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बनायेंगे और किल कोरोना अभियान चलता रहेगा।
इसमे आपका सहयोग चाहिये, टेस्टिंग होती रहे। कोविड अनुरूप व्यवहार का जनता पालन करे, इसमे आपका सहयोग चाहिये। हर जगह कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, मास्क लगाना, दूरी रखना और हाथ धोते रहना। जनता को सचेत करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य अधोसंरचना बढ़ाने का काम हम लगातार कर रहे हैं। टीका लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद पाया है कि वैक्सीन सुरक्षा चक्र है।
21 जून से प्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान है, यह पवित्र अभियान है, लोगों के जीवन को बचाने का अभियान है। इसमे पूरी सरकार जुटेगी लेकिन समाज को भी जुटना पड़ेगा।
धर्मगुरु, समाजसेवी, समाज प्रमुख, चिंतक, कलाकार, लेखक समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सभी वैक्सीन लगाने को लेकर समाज में प्रेरणा देने का काम करें इससे जनता में विश्वास बढ़ेगा।
हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा सकें ताकि तीसरी लहर आए भी तो कम से कम से असर हो।
7000 केंद्रों पर 21 जून को 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। यह जिंदगी बचाने का अभियान है, इसमें उत्साह पूर्वक शामिल होकर वैक्सीन प्रेरक बनें। वैक्सीन के लिए आम जन को प्रेरणा दें। यही मेरा आपसे अनुरोध है।
मैं स्वयं भी वैक्सीन लगवाऊँगा और दूसरों को भी प्रेरित करूंगा इस बात का संकल्प लेना होगा उस दिन। बुजुर्गों को घर पहुँच सेवा प्रदान की जाए।
वैक्सीन का एक भी डोज बेकार ना जाए, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अलग अलग तरीकों से प्रचार प्रसार करें। मैं स्वयं भी निकलूँगा इस उद्देश्य के लिए। हमें वैक्सीन लगवाने के लिए वातावरण बनाना है।
जिस गाँव में पूरी तरह से वैक्सीन लग जाएगी, उनकी रैंकिंग भी करेंगे। इस अभियान में आपका सहयोग चाहिये, आप अपने-अपने ढंग से प्रचार प्रसार का अभियान चलाएं। सोशल मीडिया अपील करें।
इस काम के लिए #MPVaccinationMahaAbhiyan तय किया गया है, अधिक से अधिक संख्या में इसका उपयोग करें। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन लगे ये हमारा लक्ष्य है। आइए मिलकर हम इस अभियान को सफल बनाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button