पेट्रोलपंप सेल्समैन से साढ़े 4 लाख की लूट !
संभाग ब्यूरो उदयपुर / दक्ष शाह
डूंगरपुर:- डुंगरपुर सबला थाना क्षेत्र के पिंडावल के पास पेट्रोल पंप सेल्समैन से साढ़े 4 लाख की लूट का मामला सामने आया है । सेल्समैन बैंक में नकदी जमा करने जा रहा था तभी घात लगाए बैठे थे 2 बदमाशो ने सेल्समैन को बाइक समेत गिराया फिर चाकू दिखाकर नकदी छीन ले गए । सेल्समैन की सूचना पर पम्प मालिक ने बदमाशो का 6 किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन वह देखते देखते ही ओझल हो गए । इधर सूचना मिलने पर थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों ने मौका स्थल देखा । साथ ही आरोपियों से जुड़े सुराग जुटाने के प्रयास तेज किये ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button