
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहरी क्षेत्रों के अलावें विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूकता लाएं :- उपायुक्त गोड्डा
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा /रंजीत भगत
आज दिनांक 17.06.2021 को गोड्डा जिले में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में वैक्सीनेशन की दर में वृद्धि लाने हेतु साथी संस्था द्वारा गोड्डा समाहरणालय परिसर से दो जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजलि यादव के द्वारा संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यह रथ अगले 10 दिनों तक बोआरीजोर और सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में किशोरियो और विभिन्न समुदाय को कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूक करेगी। मौके पर उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने कहा कि जागरूकता रथ जहां वैक्सीनेशन का कैंप चल रहा है वहां लोगो को जागरूक करेगी और सहिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सहयोग लेकर जो अभी तक वैक्सीन नही लिए है उसको चिन्हित कर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करेंगे। महोदय ने कहा कि ऐसे में यह रथ सुदूर गांव के लिए काफी कारगर साबित होगा। इसके साथ साथ यह रथ कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न आयामों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा जैसे कि भीड़ भाड़ में जाने से बचे, शारीरिक दूरी को बनाए रखना है समय समय के अंतराल पर हाथ को साबुन से धोते रहना है, मास्क का प्रयोग करेंगे इसके साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान देने के बारे में लोगों को बताएंगे। रथ में कोविड-19 से बचाव के लिए विभिन्न तरह के पोस्टर,एवं पर्चा का भी वितरण किया जाएगा ताकि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक किया जा सकें!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button