
थैलेसीमिया पीड़ित विवेक को खून के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा /रंजीत भगत
मेहरमा प्रखंड अंतर्गत माल प्रतापपुर गांव के थैलेसीमिया पीड़ित 5 वर्षीय बालक विवेक को अब रक्त के लिए अपने पिताजी के साथ बाहर जाने की नौबत नहीं आएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के सचिव ने बताया कि विवेक का ब्लड ग्रुप ए निगेटिव है जो रेयर इन रेयर्स श्रेणी का है। बताया कि मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में विवेक को हेल्पिंग हैंड संस्था से जुड़े मो0 शहजाद ने अपना रक्त दिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर मेहरमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विवेक और उसके पिता दिलीप यादव को किराए की गाड़ी स्कोर्पियो से दो प्रखंड कार्यालय कर्मी के साथ उन्हें ब्लड बैंक लाया गया और पुनः उन्हें ले जाया गया। मौके पर पर सिविल सर्जन डॉ0 एस. पी. मिश्रा, डीआरसीएचओ डॉ0 मंटु टेकरीवाल, रेडक्रॉस एग्जीक्यूटिव मेम्बर सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button