उपायुक्त के अध्यक्षता में जिले में निर्माणाधीन ऑक्सीजन संयंत्र एवं आरटी-पीसीआर लैब से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन
जिला ब्यूरो रिपोर्ट /चाईबासा
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त श्री संदीप बख्शी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, अपर उपायुक्त श्री एजाज़ अनवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग श्री शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ संजय कुजू / प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर/खुंटपानी के उपस्थिति में सदर अस्पताल, चाईबासा एवं खूंटपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन संयंत्र एवं सदर अस्पताल में आरटी-पीसीआर लैब से संबंधित समीक्षा एवं अन्य तैयारियों के आकलन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में उपर्युक्त दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन संयंत्र एवं सदर अस्पताल में आरटी पीसीआर लैब निर्माण अंतर्गत संचालित कार्यों एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज के बैठक में निर्माणाधीन संयत्र तक वाहनों के आवागमन के लिए पहुंच पथ, बिजली की आवश्यकता, ऑक्सीजन आपूर्ति पाइप लाइन, मैनीफोल्ड सिस्टम इत्यादि के संदर्भ में चर्चाएं की गई।
=======================
*★जिला नियंत्रण कक्ष-18003456462*
*★स्टेट हेल्पलाइन- 104*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button