कैम्प में बोहरा स्टेडियम में 18+ के 726 एवं 45+ के 359 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा/ रंजीत भगत
आज दिनांक 08.06.2021 पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलादह के ग्राम बोहरा स्थित स्टेडियम में पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रदीप यादव, उपायुक्त महोदय , पुलिस अधीक्षक महोदय, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री दिनेश यादव, गोड्डा नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्रीमती वेणु चौबे की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कोविड-19 टीकाकरण मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
आज के कैम्प में बोहरा स्टेडियम में 18+ के 726 एवं 45+ के 359 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। साथ ही आज पंचायत Deodanr में 18+ के 77 एवं 45+ के 33 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। इस प्रकार आज पोड़ैयाहाट प्रखंड में कुल 1195 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।
बोहरा स्टेडियम में टीकाकरण मेला के साथ साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमे opd में कुल 292 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया, कुल 44 लोगों का मधुमेह का जांच किया गया। कुल 224 लोगों का कोरोना जांच भी किया गया। साथ ही प्रसव पूर्व जांच, इत्यादि के साथ दवा वितरण भी किया गया।
वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां थी वह धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। लोग जागरुक होकर एवं निर्भीक होकर स्वैच्छिक रूप से टीकाकरण करा रहे हैं।
जो भी व्यक्ति अपना टीकाकरण नही करा पाएं हैं उनसे आग्रह है कि आगामी दिनों में अपने पंचायत की बारी आने पर अपना आधार कार्ड एवं फ़ोन नंबर के साथ पहुंच कर अपना टीकाकरण अवश्य कराएँ। तिथि एवं स्थान की जानकारी हेतु अपने मुखिया जी एवं पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button