जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन !
ब्यूरो रिपोर्ट पश्चिमी सिंहभूम / झारखंड
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल तथा पुलिस अधीक्षक श्री अजय लिंडा के संयुक्त अध्यक्षता एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा/चाईबासा/पोड़ाहाट/कोल्हान के उपस्थिति में समाहरणालय स्थित सभागार में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचालित सड़क निर्माण कार्य योजनाओं का समीक्षा किया गया। उक्त बैठक में अपर उपायुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी सहित कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत उपायुक्त द्वारा बताया गया कि झारखंड सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप जिले के दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण से संबंधित तकनीकी त्रुटियों को दूर करने तथा कुछेक जगहों पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए दुर्गम क्षेत्रों में सड़क मार्ग के माध्यम से आवागमन की सुविधा बहाल करने के लिए लगातार प्रयास जारी है तथा नियमित रूप से समन्वय के उद्देश्य से विभागों के साथ बैठक करते हुए त्रुटियों का निराकरण भी किया जा रहा है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button