सभी शासकीय सेवक 30 जून तक वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें
ब्यूरो रिपोर्ट सतना / सुधीर शुक्ला
जिले के सभी शासकीय सेवकों को आदेशित किया गया है कि 30 जून 2021 तक शत-प्रतिशत शासकीय नियमानुसार वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें।जिला कोषालय अधिकारी को भी आदेशित किया है कि माह जून 2021 के वेतन बिल के साथ वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा संकलित जानकारी से अधो-हस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायें। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का दायित्व होगा कि प्रत्येक कर्मचारी के कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी जिला कोषालय अधिकारी को उपलब्ध कराये। साथ ही सभी संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी शासकीय सेवकों के वैक्सीनेशन की जानकारी से अवगत कराने का दायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा।
ऐसा संज्ञान में आया है कि यह भी संज्ञान में आया है कि कतिपय शासकीय सेवकों के द्वारा अभी तक टीकाकरण नही कराया गया है तथा ग्रामीण स्तर पर वैक्सीनेशन हेतु प्रोत्साहन नहीं किया जा रहा है। कोविड-19 की समीक्षा में मृत शासकीय सेवकों में वैक्सीनेशन का अभाव होना पाया गया है। अतः कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन अत्यंत महत्वपूर्ण और कारगर उपाय है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button