उक्त वाहन के द्वारा 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को क्षेत्रों में जाकर कोविड-19 वैक्सीन से किया जाएगा अच्छादित!
ब्यूरो रिपोर्ट जमेशदपुर / झारखंड
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा आज अपर उपायुक्त श्री एजाज़ अनवर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमित कुमार के उपस्थिति में समाहरणालय परिसर से जिला अंतर्गत दोनों शहरी क्षेत्र यथा चाईबासा/चक्रधरपुर के लिए 4 मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस व्यवस्था के तहत निर्धारित 10/20 व्यक्तियों के इकट्ठा होने के उपरांत चाईबासा शहरी क्षेत्र हेतु संपर्क सूत्र-6201129511 / 9934391869 एवं चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र हेतु संपर्क सूत्र-9934391869 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस संदर्भ में जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि कोरोनावायरस से आमजनों को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से दोनों शहरी क्षेत्रों हेतु 2-2 मोबाइल टीका वाहन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति जो संचालित टीका केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन सभी को कोविड-19 टीका से अच्छादित करने हेतु विशेष पहल करते हुए इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इसके तहत दोनों शहरी क्षेत्रों में कहीं भी 20 या इससे ज्यादा की संख्या में लोग इकट्ठे रहते हैं तो उपर्युक्त नंबर पर संपर्क कर वैक्सीनेशन वाहन को वहां बुला सकते हैं।
=======================
*★जिला नियंत्रण कक्ष-18003456462*
*★स्टेट हेल्पलाइन- 104*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button