गोड्डा जिला में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान का हुआ शुभारंभ!
ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा/रंजीत भगत
आज दिनांक 29.05.2021 को गोड्डा जिला में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से *चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान* का शुभारंभ पेयजल एवं स्वछता विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा किया गया जिसमें जिले के सभी जलसहिया, प्रखंड कॉर्डिनेटर, DPM JSLPS, तेजस्वनी योजना के जिला कॉर्डिनेटर, समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोगी, IDF के सहयोग से वेविनार किया गया। पेयजल एवं स्वछता विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा उक्त बैठक में कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए और लोगों को किस प्रकार से जागरूक करे साथ ही समाज में फैली कुरूतियों को कैसे दूर करे इसपर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस वेविनार में राज्य स्तर से यूनिसेफ की कंसलटेंट के द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और इसके समुचित निपटान और रूरल एरिया में भ्रांतियां को कैसे दूर कर पाएंगे, समाज में कितना सुधार करना है सभी विभागों को कन्वेंशन मोड में किस प्रकार मिलकर समाज को सुधार सकते है स्लाइड के माध्यम से दिखाया गया। DPM JSLPS ने कहा कि SHG दीदी के माध्यम से गाँव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्य मे जलसहिया को अहम किरदार दिया गया है। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने जैसे अन्य बातों को विस्तार पूर्वक इस बैठक के माध्यम से संबंधित लोगों को जानकारी दी गई। बैठक में किशोरियों को सेनेटरी पैड के महत्व के बारे में बताने के लिए कहा गया। इस वेविनार में SBM टीम के सभी कर्मी, UNICEF IDF के सभी कर्मी ने भाग लिया।
उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा ने इस संबंध में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी किशोरियों और महिलाओं में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा माहवारी स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित करना है। साथ ही माहवारी स्वच्छता कार्य योजना का निर्माण करना। इस वर्ष का थीम ”मेंस्ट्रुअल हाइजीन मैटर्स” है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं के साथ पूरे ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों को कार्यक्रम की जानकारी के साथ जागरूक कर जिम्मेदार बनाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पूरे राज्य में सीमित आवाजाही एवं प्रतिबंध के चलते अभियान को इस वर्ष भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से समुदाय तक पहुंचाने की पहल की जा रही है। यह कार्यक्रम तीन जून 2021 तक पूरे एक सप्ताह चलाया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button