अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने टीकाकरण के लिए किया जागरूक!
ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा/रंजीत भगत
कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जल्द से जल्द सभी तक टीका पहुंचे जिससे कोरोना महामारी से जल्द निजात मिले इसके लिए आज दिनांक 28.05.2021 को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। साथ ही सरकारी राशन की दुकानों पर पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह के चक्कर में न पड़े। 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका बहुत जरुरी है। संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एक उपाय है। उन्होंने सभी लोगों से बिना डरे टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना का टीका अवश्य लेना चाहिए, जिससे संक्रमण की चेन टूटे। सभी से आग्रह है कि आपलोग भी आकर इस जनांदोलन में शामिल हो एवं अपनी बारी आने पर कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगाएं। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया) के द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण किया गया एवं कोरोना का टीका लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को कल (दिनांक 29.05.2021) के टीकाकरण से संबंधित आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए।
ज्ञात हो कि 45 वर्ष से ऊपर के अब तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों के लिए प्रत्येक पंचायत में किसी भी सार्वजनिक मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली के दुकान , सामुदायिक भवन या पंचायत भवन के परिसर में वैक्सीनेशन हेतु स्वेच्छा से इच्छुक 50 व्यक्तियों की नाम की सूची उनके आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ सर्वप्रथम उपलब्ध कराएंगे उनके पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित मोबाइल वैक्सीनशन वैन प्राथमिकता के तौर पर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button