कोविड-19 से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित!

ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा /रंजीत भगत

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा कोविड-19 से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई

उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा वैक्सीनेशन से संबंधित अहम जानकारियां प्रदान की गई। महोदय ने कहा कि  इच्छुक वैसे सभी प्रखंडों ,एवं पंचायतों में जहां लगभग 50 व्यक्ति टीकाकरण के लिए स्वत: इच्छुक होंगे वैसे चिन्हित किए गए प्रखंडों एवं पंचायतों में वरीय पदाधिकारियों सहित, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया)के माध्यम से मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निदेश दिया गया है। मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे जिससे वैक्सीनशन के कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो। जहां कहीं भी स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया) , ग्राम प्रधान, PDS डीलर अथवा अन्य किसी व्यक्ति के सहयोग से कम से कम 50 व्यक्ति एकत्र करके रखें जाएंगे वहां भी मोबाइल टीम के द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा।

महोदय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कतिपय भ्रांतियों के कारण लोग टीकाकरण नहीं करा रहे हैं अथवा एक टीका लेने के पश्चात दूसरा टीका समय पर नहीं ले रहे हैं। टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र भ्रमण कर नागरिकों को जागरूक व प्रेरित करने की आवश्यकता है। उक्त कार्यों को लेकर एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम अपने-अपने आवंटित प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में क्षेत्र भ्रमण कर कोविड-19 टीकाकरण कार्य की प्रगति की जांच करेंगे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में फैली टीकाकरण के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने हेतु जागरूक करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करा सकें।*

उपायुक्त महोदय ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा कैंपेन चलाए जा रहे हैं। गोड्डा शहरी क्षेत्र विभिन्न वार्डों एवं शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भाग ले। उक्त कार्यों में रेडक्रॉस सोसायटी, विभिन्न खेल संघ, नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य से सहयोग भी लिया जा रहा है।

महोदय ने वैक्सीन के वेस्टेज पर कहा कि वैक्सीन का वेस्टेज बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वेस्टेज को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है।सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीन का वेस्टेज बिल्कुल भी न हो इसपर हम लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18+ के सभी लोग वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं। अगर हमारे परिवार में सभी लोग कोरोना का टीका लगाएंगे तो हमारे घर के जो छोटे बच्चे हैं वह स्वतः सेफ हो जाएंगे। साथ ही सिविल सर्जन ने कहा जिन लोगों ने जिस वैक्सीन की (कोविशिल्ड या कोवैक्सीन) पहली डोज ली है वे उसी वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि जिन्होंने पहला डोज कोविशिल्ड का लिया है तो दूसरा डोज कोवैक्सीन का न ले, दूसरा डोज कोविशिल्ड का ही लें।

उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजलि यादव ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर वैक्सीनशन की प्रक्रिया विभिन्न प्रखंडों में एवं पंचायत स्तर पर लगातार कराए जा रहे हैं। जिनके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया) , ग्राम प्रधान एवं PDS डीलर के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग जागरुक होकर वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका मिले इस पर भी हम कार्य कर रहे हैं। महोदया के द्वारा बताया गया कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर एनजीओ की भी मदद ली जा रही है जिनको लेकर सभी प्रखंडों में डाटा तैयार किए जा रहे हैं।

उप विकास आयुक्त महोदया ने कहा कि ऐसे सभी बीपीएल परिवार जो 18+ एवं 45+ है, कोरोना का टीका लेने के योग्य है वैसे बीपीएल परिवारों के 18+ एवं 45+ के सदस्यों ने कोरोना का टीका दोनों डोज ले लिया है उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा उक्त परिवारों को लोहे का कढ़ाई दिया जाएगा।*

इस बैठक में मीडिया बंधुओं के द्वारा भी अपनी बातों को उपायुक्त महोदय के समक्ष रखा गया एवं कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित जागरूकता को लेकर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श की गई

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.