जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को आवासन के साथ-साथ उपलब्ध कराया जा रहा है तीनों वक्त का भोजन व निःशुल्क जांच
ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा/रंजीत भगत
स्थानीय सदर अस्पताल गोड्डा में बनाये गए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए पीने का पानी, बैठने के लिए शेड का निर्माण और रात्रि में विश्राम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग करके बेड की भी व्यवस्था एवं पंखा भी लगाया गया है। साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। चूंकि मरीज के परिजनों की मांग थी कि निशुल्क तीनों वक्त का भोजन उन्हें उपलब्ध कराया जाए साथ ही उनकी मांग थी कि मरीज के परिजनों की भी सभी जांच निशुल्क कराई जाए इसपर जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि के भोजन की भी व्यवस्था के साथ साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए सभी टेस्ट निशुल्क की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button