थाना प्रभारी लव सिरोही व स्टेट वाइस चेयरमैन डॉ फ़रमान अहमद ने संयुक्त रूप से मास्क वितरित किए।
ब्यूरो रिपोर्ट बिजनोर
बिजनौर थाना कोतवाली देहात के ग्राम महेश्वरी जट में थाना प्रभारी लव सिरोही व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उत्तर प्रदेश से स्टेट वाइस चेयरमैन डॉ फ़रमान अहमद ने मास्क वितरित किए।
डॉ फ़रमान अहमद ने मास्क वितरित करते हुए जनता से अपील है कि सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें बिना जरूरत घर से ना निकलें आवश्यक काम होने पर मास्क का प्रयोग कर सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अपना व अपने परिवार के प्रति सक्रिय रहें।
मुख्य अतिथि थाना प्रभारी लव सिरोही ने कहा कि क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की दुकानें समय अनुसार खोलने के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा रही है साथ ही साथ लव सिरोही ने क्षेत्र वासियों से गुज़ारिश कि है कि सरकारी गाइड का अवश्य पालन करें अगर कहीं पुलिस प्रशासन की जरूरत पड़े तो हम हमेशा जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो सम्पूर्ण भारत में मानवाधिकार जागरूकता व प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रहा है राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने कई मुद्दों पर कार्यवाही कराई है हाल ही में डॉ फ़रमान अहमद ने बेड व ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया था बीते लॉक डाउन में डॉ फ़रमान अहमद ने आवश्यक खाद्य सामग्री भी वितरित की थी ।
इस दौरान मुख्य अतिथि थाना प्रभारी लव सिरोही, स्टेट वाइस चेयरमैन डॉ फ़रमान अहमद, राज्य सचिव मुकेश कुमार सैनी, जिला प्रभारी सलमान अली, संदीप गिरी मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button