ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित कर उन्हें गांव के नजदीकी पंचायत भवन में रखा जाएगा एवं वहां उनका समुचित चिकित्सीय उपचार किया जाएगा : उपायुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट गिरिडीह / झारखंड
उपायुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह से डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सर्व कार्य दो टीमों के द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डोर टू डोर सर्वे कार्य को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बेहतर माइक्रोप्लान तैयार कर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के दौरान सभी को कोविड प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उक्त कार्य को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सहिया, सेविका, सहायिका, पोषण सखी, सखी मंडल की दीदियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सर्वे टीम में कार्यरत सभी कर्मियों का प्रशिक्षण जल्द से जल्द करा लें। ताकि सुनियोजित तरीके से सर्वे का कार्य किया जा सकें। इस कार्य में ये टीमें घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जाएगा। जहां सामान्य लक्षण वाले व्यक्तियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। तथा पॉज़िटिव आने की स्थिति में उन्हें गांव के नजदीकी पंचायत भवन/विद्यालय में होम आइसोलेट किया जाएगा। जहां उनका समुचित चिकित्सीय उपचार किया जाएगा। टीम के द्वारा नियमित रूप से समय समय पर मरीजों का उचित देख-भाल, दवा की खुराक देना व अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि ज्यादा गंभीर वाले मरीजों को नजदीकी कोविड केयर अस्पताल में एडमिट किया जाएगा तथा वहां उनका समुचित चिकित्सीय उपचार किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button