कोरोना की चेन तोड़ने के लिए बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात किये गये पुलिस और मजिस्ट्रेट, प्रतिबंधित वाहनों को बिना E- Pass के एंट्री नहीं दी जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा / रंजीत भगत
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 16 मई से 27 मई, 2021 तक कर दी गयी है। पहले से ज्यादा पाबंदियों पर अधिक सख्ती बरती जा रही है इसी निर्देश के आलोक में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के संयुक्त निदेशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों के मुख्य चौक-चौराहों पर दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियो द्वारा इसे सख्ती से पालन कराया जा रहा है। विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न चौक चौराहों पर E- Pass को लेकर जांच अभियान चलाया गया। साथ ही जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट पर राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराया जा रहा है तथा प्रतिबंधित वाहनों को बिना E- Pass के एंट्री नहीं दी जा रही है।
उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह एक ठोस एवं कारगर कदम है। उन्होंने कहा कि आज पहला दिन है, इसलिए लोगों को पूर्ण जानकारी दी जा रही है। लेकिन सख्ती निरंतर बरकरार रहेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर भी सख्ती बरती जा रही है। बिना वैध ई-पास के जरिए अंतर्राज्यीय एवं जिले के सीमाओं पर प्रवेश वर्जित है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button