उपायुक्त अबु इमरान ने सभी बीडीओ को दिया निर्देश लाभुकों को सही पेंशन की राशि मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रज्ञा केंद्र संचालको एवं बैंकों पर निगरानी रखें
लातेहार ब्यूरो रिपोर्ट /झारखंड
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग लातेहार के द्वारा 9 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के कुल 69864 लाभुको के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से माह मई 2021 तक के पेंशन की कुल राशि कुल 24 करोड़ 29 लाख 43 हजार 4 सौ रूपये भेज दी गयी है l पेंशनधारियों के खाते में राशि एक से दो दिन में हस्तान्तरित होनी शुरू हो जाएगी l उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पूरी राशि लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रज्ञा केंद्र संचालकों एवं बैंको पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है*।
*साथ ही उपायुक्त ने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य से अपील किया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 9 योजनाओं के तहत माह मई 2021 तक के पेंशन की राशि का भुगतान किये जाने की जानकारी अपने क्षेत्र के पेंशनधारियों को दें l
69864 पेंशनधारियों के खाते में भेजी गई 24 करोड़ 29 लाख 43 हजार 4 सौ रूपये पेंशन की राशि
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 9 योजनाओं के तहत कुल 69864 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक के कुल पेंशन की राशि 24 करोड़ 29 लाख 43 हजार 4 सौ रूपये पेंशन की राशि भेजी गयी है l इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (60 से 79 वर्ष तक) के तहत कुल 35245 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक 4 माह के पेंशन की कुल राशि 142016400/- रूपये भेजी गयी है l इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (80 वर्ष या उससे अधिक) के तहत 968 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक कुल 4 माह के पेंशन की कुल राशि 3950000/ रूपये भेजी गयी है l इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 9325 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक कुल 2 माह के पेंशन की कुल राशि 18783000/- रूपये भेजी गयी है l इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 1054 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक कुल 2 माह के पेंशन की कुल राशि 2115000/- रूपये भेजी गयी है l मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 14322 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक कुल 3 माह के पेंशन की कुल राशि 42758000 रूपये भेजी गयी है l मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत 3186 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक कुल 3 माह के पेंशन की कुल राशि 9653000 रूपये भेजी गयी है l मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत 3280 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक कुल 2 माह के पेंशन की कुल राशि 6599000 रूपये भेजी गयी है l मुख्यमंत्री राज्य योजना अंतर्गत एचआइवी/एडस पीड़ित व्यक्तियों के लिए पेंशन योजना के तहत 22 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक कुल 2 माह के पेंशन की कुल राशि 44000 रूपये भेजी गयी है l स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वालंबन पेंशन योजना के तहत कुल 2462 लाभुकों के खाते में माह मई 2021 तक कुल 7 माह के पेंशन की कुल राशि की राशि 17025000 रूपये भेज दी गयी है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button