जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत : उपायुक्त गोड्डा

ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा / रंजीत भगत

उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से कोविड-19 से संबंधित जिले के सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है। खासकर सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। महोदय के द्वारा जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए कोविड जांच के आधार पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं होम आइसोलेशन मे रखने के लिए संबंधित विभाग को निदेश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश ने कहा कि बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की टीम जो जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई है वे बेहतर कार्य कर रहें हैं इसके साथ ही जिले में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की।

उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजलि यादव ने कहा कि जिले में लगातार वैक्सीनेशन को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है, सभी लोगों से अपील है कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य ले। उन्होंने कहा कि लगभग 12 हज़ार लोगों ने अभी तक वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है वे अविलंब वैक्सीन का दूसरा डोज ले, क्योंकि अगर हम वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लेंगे तो पहला डोज ज्यादा प्रभावी नहीं होगा इसलिए हम सभी को वैक्सीन का दूसरा डोज लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसी का 90 से अगर कम ऑक्सीजन लेवल हो जाता है तो उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत है। बैठक में अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली के द्वारा कोविड टेस्टिंग, ट्रेसिंग, एवं सेंपलिंग सहित अन्य विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री जीतेंद्र कुमार देव ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्क चेकिंग अभियान लगातार दोनों अनुमंडल क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई भी लगातार की जा रही है जो कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे दुकानदार जो कालाबाजारी करते पाए जा रहे हैं उन पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है साथ ही वैसे दुकानों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

बैठक में उपायुक्त महोदय के द्वारा बताया गया कि जिले में वैसे लोगों के पास जिनके पास खाली ऑक्सीजन सिलेंडर , पूर्ण रूप से भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर है ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक में जमा कर सकते हैं ताकि उन ऑक्सीजन सिलेंडरों का उपयोग किसी गरीब, असहाय, लोगों की मदद में आ सके।

बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अहम जानकारियां दी। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर आम लोगों से अपील की कि वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण ,कोविड रोगियों की जांच एवं अन्य किसी प्रकार की परेशानियां आती है तो आप यथाशीघ्र सूचित कर ,स्वास्थ्य विभाग की मदद ले सकते हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के द्वारा कोविड-19 से संबंधित अपने-अपने राय को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रखा गया।

मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी ,सहित अन्य उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.