रेड क्रॉस सोसाइटी के पहल पर 24×7 ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट देवघर
ऑक्सीजन सिलिंडर व इससे जुड़े रेगुलेटर व अन्य सामानों की उपलब्धता और लोगों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु विश्व रेडक्रॉस डे के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पहल पर 24×7 ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ नए सदर अस्पताल परिसर के रेडक्रॉस भवन में किया गया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि वर्तमान में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बेहतर पहल करते हुए ऑक्सीजन बैंक में 21 जंबो सिलिंडर, 06 छोटे सिलिंडर के साथ रेगुलेटर और इससे जुड़े अन्य सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही ऑक्सीजन बैंक से जुड़ी सुविधा और जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 9608781881/7061245744 भी जारी किया गया है, ताकि आवश्यकता अनुसार असहाय और जरूरतमंद लोग ऑक्सीजन बैंक से सुविधा प्राप्त कर सके।
इसके अलावे रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर ईकाई के सभी सदस्यों को इस विपदा की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर मानवीय सेवा में पूरी आत्मियता व निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button