कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का करें अनुपालन !
लातेहार ब्यूरो रिपोर्ट :
कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के द्वारा 29 अप्रैल से 6 मई तक को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया है तथा इसको लेकर आदेश जारी किया है l स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह से सम्बंधित राज्य सरकार के आदेश का अनुपालन करवाने के लिए एसडीओ लातेहार शेखर कुमार तथा इंस्पेक्टर अमित ने पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में मार्च किया । इस क्रम में एसडीओ लातेहार श्री कुमार ने सरकार द्वारा जारी आदेश के बारे में लोगों को जानकारी दिया तथा उसका पूरी तरह से अनुपालन करने की बात कही l उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन गतिविधियों/की सरकार द्वारा अनुमति दी गई है उसे आप सरकार द्वारा निर्धारित समय तक ही करें l एसडीओ लातेहार श्री कुमार ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करें, घर पर ही रहें घर से नहीं निकले l उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एसआई शरद कुमार,रंजीत कुमार मौजूद थे!
कोविड 19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए एसडीओ शेखर कुमार ने अपील की है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पूरी तरह पालन करें l घर पर रहें घर से बाहर नहीं जायें l मास्क का प्रयोग करें हाथों को नियमित रूप साबुन, हैंडवाश या सैनीटाईजर से धोयें l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button