वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री, झारखण्ड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन।
ब्यूरो रिपोर्ट खूंटी /झारखंड
माननीय मंत्री, वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री, झारखण्ड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में जिले के उपायुक्त, श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण के तहत किये जा रहे कार्यो यथा- संक्रमित मरीज की जाँच, उनका इलाज, आईसोलेशन सेंटर व क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगो की ट्रेसिंग एवं जिले में चल रहे कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य जांच के अलावे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
मौके पर माननीय मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिले में सैम्पल टेस्टिंग में तेजी लाते हुए समय पर कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी इस जंग में हम अपनी अहम भूमिका निभाते हुए वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले के 45 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाय।
बैठक के दौरान माननीय मंत्री द्वारा अधिकारियो के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही उन्होंने सैम्पल कलेक्शन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, ऑक्सीजन बेड, आई.सी.यू, कोरोना वैक्सिनेशन, एम्बुलेंस प्रबंधन एवं अस्पताल प्रबंधन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली गयी।
बैठक के दौरान माननीय मंत्री, डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा निर्देशित किया गया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने हेतु पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से टीकाकरण अभियान चलाये जाय। अधिक संख्या में कोविड-19 की जांच कराए जाने, साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया गया।
ल्धिकारियों को पूर्ण रूप से सजग व सतर्क रहना जरूरी- माननीय मंत्री
मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी पूरी तरह से सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड19 के विरुद्ध जारी इस जंग में राज्य सरकार द्वारा कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके निमित खूंटी जिले के अस्पताल में रांची जिले के मरीजों को भर्ती कर ऑक्सिजन युक्त बेड व अन्य चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में उचित रूप से उनका उपचार किया जा रहा है। इन कार्यों को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित करने हेतु उन्होंने खूंटी उपायुक्त सहित चिकित्सकों की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत कोरोना महामारी के दौरान किये जा रहे कार्य व स्वास्थ्य व्यवस्थाएं संतोषजनक है।
इसके साथ ही उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत राशन वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ससमय खाद्यान्न आपूर्ति व राशन वितरण को सफलता पूर्वक क्रियान्वित कराया जाय। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना हमारा कर्तव्य है।
SGVS अस्पताल के साथ किया गया MOU
इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा SGVS हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर, चाईबासा रोड, अनिगड़ा, खूंटी के साथ MOU किया गया। ज्ञात हो कि SGVS अस्पताल को DCH के रूप में चिन्हित किया गया है। जहां 50 बेडो की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व ससमय ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से MOU किया गया है।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों को सुदृढ़ किया जा रहा है। ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन एवं आइसीयू बेड की सुविधा आदि से संबंधित कार्य जारी हैं। जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सा उपकरणों की सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड-19 को नियंत्रित करने हेतु हमें स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर एवं सुगम बनाने पर जोर देना होगा। ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराया जा सकें।
iKure के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में सुगम रूप से स्वास्थ्य सुविधाओ की उपलब्धता की जाएगी सुनिश्चित।
iKure Techsoft Private Limited के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान सामान्य व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उचित देख-भाल मुहैया कराने के उद्देश्य से इन क्षेत्रों में iKure द्वारा विकसित किये गए एप्लिकेशन की सहायता से वीडियो कंसल्टेंसी के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा उचित सुझाव दिए जाएंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार मरीजों के लिए दवाईयां उनके घर तक भेजी जाएंगी। उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि मोबाईल टीम के माध्यम से ऑन स्पॉट टेस्टिंग, हेल्थ स्क्रीनिंग व मेडिसिन किट का वितरण कराया जाय। इससे सुगम तरीके से ससमय चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित कराया जा सकेगा।
एम्बुलेंस/मोक्ष वाहन हेतु सम्पर्क करें
9470359280
9572941910
कोरोना के प्रति लापरवाही के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने हेतु सम्पर्क करें।
8254549648
कोविड अस्पताल में भर्ती हेतु सम्पर्क करें
9110956362
कोरोना टेस्ट हेतु सम्पर्क करें
8252466328
◆ जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 7480014840
हेल्पलाइन फोन संख्या—
9931836667,
8294549648
==============
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button