कोविड टीकाकरण शिविर लगाने के लिए इच्छुक संस्था/समिति/व्यक्ति करें संपर्क !
बोकारो ब्यूरो रिपोर्ट /झारखंड
अगर कोई निजी एवं सरकारी संस्था, व्यक्ति, क्लब एवं समिति अपने आस पास/परिसर आदि में कोविड टीकाकरण शिविर (अभी 45 वर्ष से ऊपर के लिए एवं 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लिए) का आयोजन करना चाहता है तो वह जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
बशर्ते टीकाकरण शिविर के आयोजन के लिए कम से कम 100 लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होनी होगी। यानी आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण शिविर में संस्था/समिति/ व्यक्ति एवं क्लब को यह सुनिश्चित करना होगा उक्त शिविर में कम से कम 100 लोग टीका अवश्य लगाएं। यह संख्या बढ़ भी सकती है।
जिला प्रशासन द्वारा निजी एवं सरकारी संस्थाओं/समिति एवं व्यक्ति द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजन के समन्वय को ले डॉक्टर एन पी सिंह, सदर अस्पताल बोकारो एवं जिला डाटा प्रबंधक बोकारो श्रीमती कंचन को प्रतिनियुक्त किया गया है। आम जन इनसे संपर्क कर सकते है। इनका मोबाइल संख्या 7909091003 (डा. एन पी सिंह) एवं 8340268013 (श्रीमती कंचन) है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button