प्रेग्नेंट डीएसपी कोरोना के खिलाफ सड़क पर संभाल रहीं मोर्चा, वायरल हुआ वीडियो, सैल्यूट कर रहे लोग !
छत्तीसगढ़ ब्यूरो
तपती दुपहरी में सड़क पर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करा रहीं एक डीएसपी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह प्रेग्नेंट हैं और हाथ में डंडा लिए कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के बावजूद सड़क पर उतरकर इस तरह ड्यूटी करतीं डीएसपी को लोग सैल्यूट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डीएसपी शिल्पा साहू सड़क पर कुछ अन्य जवानों के साथ मिलकर निगरानी में जुटी हैं। वह सड़क पर निकलने वाले लोगों से वजह पूछ रही हैं। साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करती हैं। शिल्पा शाहू छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन के दंतेवाड़ा में नियुक्त हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button